Showing posts with label chutkule. Show all posts
Showing posts with label chutkule. Show all posts

funny chutkule sms in hindi

एक बार संता के गांव में एक मंत्री आया हुआ था। लोगों ने अपने गांव को सुधारने के लिए कई चीजों की मांग की।

संता भी बोला- हमें अपने गांव में एक पुल चाहिए।

मंत्रीजी हैरान होते हुए बोले- पर तुम्हारे गांव में तो कोई नदी ही नहीं है।

संता- तो फिर हमें एक नदी भी चाहिए।

santa banta chutkule

संता का पड़ोसी मर गया। संता उसके घर गया और पूछा - अभी डेड बॉडी नहीं आई क्या?

तभी एम्बुलेंस बॉडी लेकर पहुँची। यह देख संता बोला - कितनी लम्बी उम्र है साले की! याद करते ही आ गया।

hindi chutkule

शादी के काफी दिनों बाद एक रात पति-पत्नी में बहस हो रही थी।
पति (पत्नी से) - अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो मैं आया की छुट्‍टी कर देता।
पत्नी, पति से - अगर तुम्हें प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर की छुट्‍टी कर देती।

latest hindi chutkule

दो महिलाएं आपस में बातें कर रही थीं।
पहली: नया पति और नया कुत्ता...... दोनो में क्या फर्क है?
दूसरी: पता नहीं यार तू बता।
पहली: नया कुत्ता एक साल बाद भी आपको देखकर खूशी जताता है .........!!!

santa banta chutkule in hindi new


संता सिंह ने बंता सिंह से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो...?"

बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, "मैं छह केले खा सकता हूं..."

संता ने हंसते हुए जवाब दिया, "गलत जवाब, दोस्त... पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा, सो, खाली पेट होने पर एक ही केला खा सकते हो..."

बंता सिंह झेंपते हुए घर पहुंचे, और जाते ही पत्नी से सवाल किया, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो...?"

पत्नी ने भी कुछ पल सोचकर कहा, "मैं चार केले खा सकती हूं..."

बंता ने निराश स्वर में कहा, "अगर छह कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे..."

sms chutkule

एक बस कंडक्टर की शादी हो रही थी। फेरों के वक्त जब दुल्हन उसके पास आकर बैठी तो...
कंडक्टर बोला- थोड़ा पास होके बैठो ना, एक सवारी और बैठ सकती है।

funny chutkule sms

शराबी (डॉक्टर से): आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो क्या?
डॉक्टर: हां, क्यों नहीं।
शराबी: तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो।

sms chutkule in hindi

रेल के डिब्बे में एक सज्जन ने अपने सामने वाले व्यक्ति को चुपचाप बैठे
देखकर बातचीत करने के इरादे से कहा- भाई साहब आपका रूमाल नीचे
गिर गया है।
इस पर उस व्यक्ति ने कहा- मेरा रूमाल गिर गया है, इससे आपको क्या
मतलब? आपका कोट सिगरेट से जल रहा है, पर मैंने तो कुछ नहीं कहा।

funny chutkule

पत्नी की लाश लेकर पति श्मशान घाट जा रहा था।
उसके पीछे सैकड़ों मर्दों की भीड़ थी।
सबसे आगे एक कुत्ता चल रहा था।
रास्ते में एक आदमी ने जब यह दृश्य देखा तो पूछे बिना रह नहीं सका।
आदमी- यह कुत्ता आगे-आगे क्यूं जा रहा है?
पति- दरअसल इसी कुत्ते ने मेरी पत्नी को काटा, जिससे वह मरी।
आदमी- भाई, यह कुत्ता मुझे दे दो।
पति- आ जाओ, हमारे पीछे लगी भीड़ में शामिल हो जाओ। तुम क्या समझ रहे हो कि ये लोग मेरी बीवी की शवयात्रा में शामिल हैं? अरे, इन सबको यह कुत्ता चाहिए।

Funny joke Dedicated To Abhinav From Chanchal


एक शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी 
से पूछने लगा ये चांद है या सूरज। दूसरा 
शराबी- पता नही मैं तो इस शहर में नया हूं।

-----------------------------------------------------

दो मच्छर बातें कर रहे थे।
पहला- मैं डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा- मैं इंजीनियर बनूंगा।
इतने में आंटी ने ऑलआउट जला दी।


girls and boys chutkule


सुरेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में बैठा था।

 थोड़ी देर बाद गर्लफ्रेंड आईसक्रीम खरीदने चली गई..

 मौके का फायदा उठा कर सुरेश ने गर्लफेंड्र के पर्स में
से मोबाइल निकाला और सोचा कि चलो चेक करता हूं
कि..

 इसने मेरा नंबर किस नाम से सेव किया है..

 और जब सुरेश ने अपना नंबर डॉयल किया तो..


जो नाम स्क्रीन पर आया उसको देख के तो बेचारे के
होश ही उड़ गए..

 क्योंकि लिखा था, रिचार्ज वाले भैया..!!!

chutkule in hindi latest

संता को सिर में चोट लग गई...

 वह डॉक्टर के पास गया...

 डॉक्टर: सिर पर चोट कैसे लगी?

 संता : मैं अपनी हवाई चप्पल से दीवार में कील ठोंक रहा था...

 डॉक्टर : उससे चोट का क्या लेना-देना?

 संता: उसी वक्त मेरे पड़ोसी ने कहा कि कभी-कभी दिमाग का भी इस्तेमाल कर लिया करो...!!!

chutkule jokes in hindi

एक छोटी प्यारी बच्ची दुकानदार से बोली...

 जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप ...

 अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे...

 दुकानदार मुस्कुराते हुए बोला...

 हां, जरूर करूंगा...

 बच्ची बोली...


 तो फिर अपनी होने वाली बहू को एक डेरी मिल्क दो...!!!

top chutkule

एक ट्रेन में लड़का और लड़की सफर कर रहे थे...



लड़की: मैं यहां बैठ सकती हूं...



लड़का: हां क्यों नहीं...



लड़की: क्या मैं यह पानी पी सकती हूं...



लड़का: मेरी खुशनसीबी होगी...



लड़की: क्या मैं आपका कंबल यूज कर लूं...

Best Hot Hindi chutkule Santa Banta,husband wife jokes in hindi top funny Chutkule
Monday, November 11, 2013Unknown

chutkule in hindi fonts

चिंटू : तेरे को तैरना आता है?
बंटू : नही!
चिंटू : तेरे बराबर के तो कुत्ते भी तैर लेते हैं।
बंटू : तेरे को तैरना आता हैं?
चिंटू : हां, बिल्कुल।
बंटू : फिर तेरे और कुत्ते में क्या फर्क है?

chutkule in hindi

भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा  हो रही थी
अध्यापकः बताओ गंगा कहां से निकलती हैं और कहां जाकर मिलती है
गोलूः सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे  जाकर कालू से मिलती है

santa banta chutkule in hindi

संता बाइक पर जा रहा था, रास्ते में एक लड़की ने लिफ्ट मांगी। संता ने लिफ्ट दे दी। संता भी खुश, लड़की भी खुश। रास्ते में लड़की की तबियत खराब हुई, संता उसे लेकर अस्पताल चला गया।
कुछ देर बाद डॉक्टर आया और संता से बोला- आप बाप बनने वाले हो.. ले जी हो गई टेंशन संता ने कहा मैं बच्चे का बाप नहीं हूं, लड़की ने भी जिद पकड़ ली की यही बच्चे का बाप है संता ने कहा मेडिकल टेस्ट करा लो डॉक्टरों ने संता का मेडिकल टेस्ट किया
रिपोर्ट आई कि संता तो बाप ही नहीं बन सकता संता खुश। बहुत खुश। संता ने थैंक गॉड कहा और अस्पताल से घर की ओर चल पड़ा। रास्ते में ध्यान आया घर पर जो दो बच्चे हैं वो किसके अब हुई संता को असली टेंशन..।

funny chutkule in hindi

एक छोटी लड़की और एक छोटा लड़का गार्डन में पेड़ को पानी दे रही टीचर को देखकर उनके पास आ गए।
लड़का : मैडम 25 साल का लड़का और 25 की लड़की को उनका अपना बेबी हो सकता है?
टीचर: हां!
लड़का : क्या 20 साल का लड़का और इतनी ही उम्र की लड़की को भी बेबी होगा?
टीचर : हां!!
लड़का : ठीक है, अगर वे दोनों 15 साल के हुए तो?
टीचर : हां, पोसिबल है!!
लड़का : ठीक है, अगर लड़का और लड़की दोनों 5 साल के हों तो क्या उनका भी बेबी हो सकता है? टीचर : नहीं ??!!!
छोटे लड़के ने छोटी लड़की की तरफ देखा और कहा : देखा, मैने कहा था ना, डरने वाली कोई बात नहीं है!!

एक हाथ से!

संता और उसकी गर्लफ्रेंड एक दिन ड्राइविंग पर बाहर गए!
संता इस बात को नोट कर रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे बार-बार देख रही है, तब वह थोड़ा सा चौंका जब उसकी गर्लफ्रेंड उसकी तरफ को हुई और उसके कान में धीरे से कहने लगी:
क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?
संता ने खुश होते हुए कहा क्यों नही, बिल्कुल चला सकता हूँ और सोचने लगा कि अब पता नही क्या होने वाला है!
तभी उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा बहुत अच्छे! अपनी नाक साफ़ करो ....बहुत बह रही है