hindi chutkule

शादी के काफी दिनों बाद एक रात पति-पत्नी में बहस हो रही थी।
पति (पत्नी से) - अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो मैं आया की छुट्‍टी कर देता।
पत्नी, पति से - अगर तुम्हें प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर की छुट्‍टी कर देती।




******************

funny chutkule sms


शराबी (डॉक्टर से): आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो क्या?
डॉक्टर: हां, क्यों नहीं।
शराबी: तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो।



******************




chutkule
ब्वॉयफ्रेंड: जान तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर... गर्लफ्रेंड: इधर-उधर कहां लिखते हो...

अगर सच्चा प्यार करते हो तो...

सीधे अपनी प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो...!!!



******************



santa banta chutkule in hindi

संता बाइक पर जा रहा था, रास्ते में एक लड़की ने लिफ्ट मांगी। संता ने लिफ्ट दे दी। संता भी खुश, लड़की भी खुश। रास्ते में लड़की की तबियत खराब हुई, संता उसे लेकर अस्पताल चला गया।
कुछ देर बाद डॉक्टर आया और संता से बोला- आप बाप बनने वाले हो.. ले जी हो गई टेंशन संता ने कहा मैं बच्चे का बाप नहीं हूं, लड़की ने भी जिद पकड़ ली की यही बच्चे का बाप है संता ने कहा मेडिकल टेस्ट करा लो डॉक्टरों ने संता का मेडिकल टेस्ट किया
रिपोर्ट आई कि संता तो बाप ही नहीं बन सकता संता खुश। बहुत खुश। संता ने थैंक गॉड कहा और अस्पताल से घर की ओर चल पड़ा। रास्ते में ध्यान आया घर पर जो दो बच्चे हैं वो किसके अब हुई संता को असली टेंशन..।




******************



chutkule in hindi


भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा  हो रही थी
अध्यापकः बताओ गंगा कहां से निकलती हैं और कहां जाकर मिलती है
गोलूः सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे  जाकर कालू से मिलती है




******************




पत्नी: तुम हमेशा मेरी फोटो अपने पास रखते हो और ऑफिस भी साथ में ही ले जाते हो क्यों?
पति: जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है! 
पत्नी: देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ! 
पति: हाँ बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?





******************





एक बेटा अपने पापा से पूछता है: पापा एक और एक कितने होते हैं?

पापा : बेशर्म, तुझे कुछ नहीं आता। जा अंदर से कैलकुलेटर लेकर आ।





******************




पुलिस वाला अपने पुत्र से: ‘तुम्हारा रिजल्ट अच्छा नहीं आया है, आज से तुम्हारा खेलना-टीवी देखना बंद।’

पुत्र: ‘ये लो 50 रुपए और बात को यहीं दबा दो।’




******************





Funny husband wife jokes 


पत्नी घर में एक बकरी लेकर आई। पति ने पूछा, ‘इस भैंस को घर क्यों लाई हो?’
पत्नी : ‘दिखता नहीं है क्या... भैंस नहीं, बकरी है।’ 

पति : ‘बकरी से ही पूछ रहा हूं।’



******************



संता: दुल्हन को घूंघट में क्यूं रखा जाता है? सोचो…सोचो…सोचो.... नहीं पता? बंता: ताकि किसी के मुंह से ये न निकल जाये अरे ये तोमेरी वाली है!



******************




प्रेमी अपने साथ पढ़ रहीप्रेमिका से- प्रिये! देखों मैं धोखा खा गया। प्रेमिका- कैसे, कब औरहुआ क्या? प्रेमी-मैंने तुम्हें मोबाइल दिलाने के लिए घर वालों से झूठ बोलकर किताबों के नाम से पैसेमँगाए थे। उन्होंने किताबेंही भेज दीं।




******************




funny hindi jokes

संता एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये दुआ मांगता रहा!
एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले!


Related Posts:

  • बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती...और फिर कैन वहीं रख देती। पास बैठा लड़का यह देखकर खीज गया...उसने कैन उठाई और एक बार मे… Read More
  • भिखारी की डार्लिंग एक लड़की पार्क की एक बैंच पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतेजार कर रही थी  तभी वहां एक भिखारी आया... भिखारीः हेल्लो डार्लिंगलड़कीः नालायक कहीं के...तेरी मुझे डार्लिंग कहने की हिम्मत कैसे हुई? भिखारीः ....तो फिर तुम मेरे बि… Read More
  • प्यार और भूकंप लड़काः सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा... आसमां ये हाय, क्यूं पिघलने लगा... मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी... धड़का ये दिल साँस थमने लगी क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है?? लड़कीः अबे बेवकूफ़...ये प्यार नही......भूकंप है.........भाग… Read More
  • मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिएमम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आएंगे तो हम इस बारे में बात करेंगेगोलूः तुम पा… Read More
  • संता और सालियां संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया मैनेजरः आपको कितने सालों का तजुर्बा हैसंताः माफ कीजिएगा सर, सालों का तो नहीं लेकिन तीन सालियों का तजुर्बा जरूर है। … Read More