व्यापार और तार

एक युवक बड़ा निराश दिखाई देताथा। एक मित्र के पूछने पर उसने बताया- मैं व्यापारके सिलसिले में बाहर गया तो परसों सवेरे मैंने अपनी पत्नी को तार दियाकि मैं कल रात घर आ जाऊँगा और जब मैं लौटा तो देखा कि पत्नी के बिस्तर पर एकपड़ोसी का लड़का ‘मैंसमझ गया।मित्रउसकी बात काटकर बोला- फिर क्याहुआ?’ ‘मैं इसबारे में सलाह करने अपनी माँ के पास गया। मैंने उन्हें सारीबात बताई। सब सुनकर माँ बड़ी देर तक चुप रहीं, फिर बोली- होसकता है उस बेचारी को तुम्हारा तार नमिला हो।

Related Posts:

  • संता और संता की सास चार आदमी बंता की सास को पीट रहे थे। बंता चुपचाप सामने खड़ा देख रहा था। उसे इस तरह खड़ा देखकर संता से नहीं रहा गया। वह बंता से बोला – क्या तुम मदद के लिए नहीं जाओगे? संता बोला – नहीं, चार आदमी काफी हैं। … Read More
  • संता और केले का छिलका संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया। आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया। थोडा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया. संता बोला – “धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ….. !” … Read More
  • Santa Banta Funny jokes 1 संता और बंता ने ढाबे के बाहर अपनी-अपनी स्‍कूटर खड़ा किया और अंदर पहुंचने के बाद वहां खाना खा रहे एक ट्रक वाले की थाली से रोटी उठाकर खाने लगे। ट्रक वाले ने कुछ नहीं कहा। वह शांति से उठा और बिल देकर बाहर चला गया। उसके जाने क… Read More
  • Santa funny sms संता हवाईजहाज में सफर कर रहा था। एयरहोस्टेस ने मुस्कुराकर उसका अभिवादन किया। अभिवादन का प्रत्युत्तर देते हुए संता ने कहा – “आपकी शक्ल मेरी बीबी से काफी मिलती है।” इस बात पर एयरहोस्टेस ने उसे एक तमाचा जड़ दिया। गाल सहलाते ह… Read More
  • धोखा!!!!! प्रेमी अपने साथ पढ़ रहीप्रेमिका से- प्रिये! देखों मैं धोखा खा गया। प्रेमिका- कैसे, कब औरहुआ क्या? प्रेमी-मैंने तुम्हें मोबाइल दिलाने के लिए घर वालों से झूठ बोलकर किताबों के नाम से पैसेमँगाए थे। उन्होंने किताबेंही भेज दीं। … Read More