अपने प्रेमी की शिकायतकरते हुए शीला ने गीता से कहा- यह रमन का बच्चा आजकल मुझसे फ्लर्ट कर रहा है।गीता- क्यों क्या किया रमन ने? शीला-कल शाम जब मैं एकरेस्त्राँ में उससे मिलने गई तो वह बहुत देर बाद आया। कारण पूछने पर कहनेलगा- अरे, वोनरेश मुझे जबरदस्ती टॉकिज ले गया था फिल्म दिखाने। गीता- तो इसमें फ्लर्ट कीक्या बात है? शीला-दरअसल, कलनरेश के साथ टॉकिज तो मैंगई थी।
फ्लर्ट ?
Related Posts:
लडका और लडकीलड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं! लड़की: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे? लड़का: बिल्कुल नही! लड़की: तो फिर रहने दो.… Read More
गधे का सपनाएक दिन दो पुराने दोस्त गधे बाजार में मिले। एकगधा बोला – यार तुम तो बहुत कमजोर हो गए हो। क्या तुम्हारा मालिक तुम्हेंठीक से खाने पीने को नहीं देता ?दूसरे गधे ने ठंडी सांस भरकर कहा – हां दोस्त, खाने पीने को तो ठीक से मिलता ही नह… Read More
शेर और बुढ़ियाशेर एक बुढ़िया से: मैं तेरा खून पी जाऊंगा। बुढ़िया: पीना है तो किसी जवान मर्द का पी उसका खून गरम होगा। शेर : नहीं ,मेरा आज Cold Drink पीने का मूड है।… Read More
संता और शैतानएक दिन संता ने गाय को किस कर लिया। बाद में उसे एहसास हुआ कि उसने गलत किया है। तो उसने भगवान से माफी मांगी। संता: मुझे माफ कर देभगवान । मेरे जे़हनमें उस वक्त शैतान गया था। तभीअचानक शैतान उसके सामने आ जाता है। श… Read More
संता के दादा जीसंता बंता सेः मैं चाहता हूं कि जब मैंमरुं तो अपने दादाजी की तरह शांति से मरुं। बंता:उनकी मौत कैसे हुई?संता: उनकी गाड़ी का जब एक्सीडेंट हुआ सभीमुसाफिर जो़र-जो़र से चीख रहे थे लेकिन मेरे दादाजी शांत थे। बंता: तब तुम्हारे दादाजी… Read More