अपने प्रेमी की शिकायतकरते हुए शीला ने गीता से कहा- यह रमन का बच्चा आजकल मुझसे फ्लर्ट कर रहा है।गीता- क्यों क्या किया रमन ने? शीला-कल शाम जब मैं एकरेस्त्राँ में उससे मिलने गई तो वह बहुत देर बाद आया। कारण पूछने पर कहनेलगा- अरे, वोनरेश मुझे जबरदस्ती टॉकिज ले गया था फिल्म दिखाने। गीता- तो इसमें फ्लर्ट कीक्या बात है? शीला-दरअसल, कलनरेश के साथ टॉकिज तो मैंगई थी।