मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती?

मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती?



बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था

एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा

गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिए
मम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आएंगे तो हम इस बारे में बात करेंगे
गोलूः तुम पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती?

Related Posts:

  • हा हा ये आवाज क्योएक घर से पति-पत्नी के हँसने कीकुछ ज्यादा ही आवाजें आती रहती थीं। मोहल्ले के कई लोग एकत्र होकर उनके यहाँ खुशहाली का राज जानने को पहुँचे। मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुएपति बोला- बहुत सरल है, हमारे यहाँ मेरी बीबी बेल… Read More
  • दूसरी शादीपति (पत्नी से) प्रियेयदि मुझे कुछ हो गया तो तुम क्या दूसरी शादी कर लोगी। नहीं, कभीनहीं। मैं अपना बचा जीवन अपनी बड़ी बहन के साथ गुजार दूँगी लेकिन दूसरी शादी नहींकरूँगी। पत्नी (पति से) : लेकिन यदि मुझे कुछ हो गया तो क्या तुम दू… Read More
  • ब्यूटी क्लिनिकपत्नी- तुम तो कह रहे थे कि इसब्यूटी क्लिनिक में तुम्हें नौकरी मिल गई है। फिर तुम बाहर खड़े क्या कररहे हो? पति-यहाँ बाहर खड़ा रहना, भीतर जाने वालीनारियों की उपेक्षा करना, जब श्रृंगार कराकर बाहर निकलेतो सीटी बजाना, यही तोमेरी न… Read More
  • इंटरनेटरमन- हर छात्र के लिए आज कीतारीख में इंटरनेट कई मायनों में उपयोगी और महत्वपूर्ण है! नमन- जैसे? रमन- …जैसेहमें कई जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से मिल जाती है। नमन- औरआजकल तो लीक होने के बाद पेपर भी ई-मेल पर आ जातेहैं।… Read More
  • एक पुस्तक व्यापारीएक पुस्तक व्यापारी कुछकिताबें खरीदने हेतु एक सप्ताह के लिए लखनऊ गया। उसे लखनऊ में  लड्की  मिल गई और उसका दिल वहीं रह गया। जब कई दिन फालतू लग गए तो उसने अपनी पत्नी कोतार दिया- ‘अभीखरीददारी जारी है अगले सप्ताह aa… Read More