शाराब और गधा

मॉडर्न पत्नी की शराब की लत सेपरेशान एक पति उसे समझाने के इरादे से बोला- मान लोएक ड्रम में शराब और दूसरे में पानी भरकर रख दिया जाए और फिर किसी गधे कोबुलाकर उससे पीने को कहा जाए तो वह दोनों में से क्या पिएगा? पत्नी नेकहा- वह पानी ही पिएगा। पति ने उलझाने की कोशिश करते हुए कहा- मगर वह पानीही क्यों पीना चाहेगा? पत्नी ने तपाक से जवाब दिया-क्योंकि वह गधा जो होगा?

Related Posts:

  • फेसबुक पर लड़के का स्टेट्स और कमेंट एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट किया मैं लेक्चर के दौरान भी फेसबुक पर ऑनलाइन हूं..हा हा हा प्रोफेसर ने कमेंट किया- क्लॉस से बाहर जाओ डीन ने प्रोफेसर के कमेंट को लाइक भी कर दिया एक दोस्त ने कमेंट किया- जल्दी आ … Read More
  • भिखारी की डार्लिंग एक लड़की पार्क की एक बैंच पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतेजार कर रही थी  तभी वहां एक भिखारी आया... भिखारीः हेल्लो डार्लिंगलड़कीः नालायक कहीं के...तेरी मुझे डार्लिंग कहने की हिम्मत कैसे हुई? भिखारीः ....तो फिर तुम मेरे बि… Read More
  • मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिएमम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आ… Read More
  • सुहागरात पर दूल्हे का किस सुहागरात पर दूल्हे का किस दूल्हाः क्यां मैं तुम्हें किस कर सकता हूं दुल्हनः हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,  आप तो फिर भी अपने हैं...।… Read More
  • मुर्गे और मुर्गी में अंतर मुर्गे और मुर्गी में अंतर अध्यापकः मुर्गा और मुर्गी एक साथ खड़े हैं, तुम्हें कैसे पता चलेगा कि कौन सा मुर्गा है और कौन सी मुर्गी संताः एक पत्थर मारो, अगर भागा तो मुर्गा और अगर भागी तो मुर्गी..।… Read More