एक रईसजादी ने दो घोड़ेखरीदे। उन दोनों घोड़ों की अलग-अलग पहचान के लिए अंतर कैसे रखा जाए, इसबाबद उसने अपने पड़ोसी से पूछा। पड़ोसी ने सुझाया कि एक घोड़े की पूँछ काट दो।उसने पूँछ काट दी, लेकिनदूसरे दिन दूसरे घोड़े की पूँछएक झाड़ी में फँस गई और काटनी पड़ी। अब दोनों घोड़े पूँछ कटे हो गए थे। फिरपहचान की समस्या आ खड़ी हुई। उसने फिर पड़ोसी से राय ली। पड़ोसी ने कहा कि एक घोड़ेका एक कान काट दो, लेकिनदूसरे दिन दूसरे घोड़े का कान खेत के चारों तरफ लगी तार फेंसिंग में उलझ कर कट गया। उसनेसुझाया कि उनकी ऊँचाई नापलो। रईसजादी ने घोड़ों की ऊँचाई नापकर पड़ोसी को बताई- ‘सफेद घोड़ा काले घोड़ेसे दो इंच ऊँचा है।’