कहीं खो गई

प्रेमी (प्रेमिका से)-अभी यहाँ तुम्हारे पास आते समय रास्ते में कहीं मेरी कलम कहीं खो गई।प्रेमिका- मेरी तो आज तक कभी कोई चीज नहीं खोई। प्रेमी- क्यों झूठ बोल रही हो? प्रेमदिवस के दिन ही तो तुम कह रही थी कि मेरा दिल न जाने कहाँ खो गया है।

Related Posts:

  • बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती...और फिर कैन वहीं रख देती। पास बैठा लड़का यह देखकर खीज गया...उसने कैन उठाई और एक बार मे… Read More
  • संता और सालियां संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया मैनेजरः आपको कितने सालों का तजुर्बा हैसंताः माफ कीजिएगा सर, सालों का तो नहीं लेकिन तीन सालियों का तजुर्बा जरूर है। … Read More
  • भिखारी की डार्लिंग एक लड़की पार्क की एक बैंच पर बैठकर अपने प्रेमी का इंतेजार कर रही थी  तभी वहां एक भिखारी आया... भिखारीः हेल्लो डार्लिंगलड़कीः नालायक कहीं के...तेरी मुझे डार्लिंग कहने की हिम्मत कैसे हुई? भिखारीः ....तो फिर तुम मेरे बि… Read More
  • मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिएमम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आएंगे तो हम इस बारे में बात करेंगेगोलूः तुम पा… Read More
  • प्यार और भूकंप लड़काः सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा... आसमां ये हाय, क्यूं पिघलने लगा... मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी... धड़का ये दिल साँस थमने लगी क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है?? लड़कीः अबे बेवकूफ़...ये प्यार नही......भूकंप है.........भाग… Read More