कहीं खो गई प्रेमी (प्रेमिका से)-अभी यहाँ तुम्हारे पास आते समय रास्ते में कहीं मेरी कलम कहीं खो गई।प्रेमिका- मेरी तो आज तक कभी कोई चीज नहीं खोई। प्रेमी- क्यों झूठ बोल रही हो? प्रेमदिवस के दिन ही तो तुम कह रही थी कि मेरा दिल न जाने कहाँ खो गया है।