पति- पत्नी

 एक रात पत्नी शॉपिंग करके घर आई। बेडरूम में जाकर देखा तो रजा़ई में उसे चार पैर नज़र आए। वह गुस्से से आग बबूला हो गई। उसने क्रिकेट बैट उठाया और बिस्तर पर कूद पड़ी। जबरदस्त पिटाई करने के बाद जब वह खुशी मन से रसोई  में जा रही थी तभी अचानक उसकी नज़र पति पर पड़ी। उसका पति बाथरूम से नहाकर निकल रहा था।  पति ने पत्नी को देखकर मुस्कुराते हुए कहा: अच्छा हुआ तुम आ गई। तुम्हारे मम्मी-पापा आ गए हैं। मैंने उन्हें अपने कमरे में सुला दिया है।

Related Posts:

  • सबसे निक्कमा!! ?कृष्ण रास करे तो रसिला हम करें तो कैरेक्टर ढीला ‍कृष्ण में दिखते विष्णु औरब्रह्मा हम में जग का सबसेनिक्कमा!!"… Read More
  • मेरी ?अखबार पढ़ते प्रेमी को प्रेमिका नेपीछे से जोरदार घूँसा मारा। इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिया? प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेबमें एक कागज मिला था जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था। प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद… Read More
  • पूरी बोतल ना सहीपूरी बोतल ना सही कम सेकम एक जाम तो हो जिनकी याद में हम बीमार पड़े हैं कम से कम उन्हें जुकाम तोहो!"… Read More
  • सैलरीडेटिंग पर गएराहुल ने रिया को अपनी सैलरी बताते हुए कहा: जानू , क्या तुम इतनी कम सैलरी में अपना गुजारा कर लोगी रिया: मैं तो कर लूंगी। तुमअपना इंतज़ाम कर लेना।… Read More
  • ku kata ka ka ku ku ke ki ki ka ga ga gi gu kakakukata ka ka ku ku ke ki ki ka ga ga gi gu kaka ki ki kika  Congratulations!  आपको अच्छे से बन्दर की भाषा बोलनी आ गई है.  Come toCollect ur banana.… Read More