एक रात पत्नी शॉपिंग करके घर आई। बेडरूम में जाकर देखा तो रजा़ई में उसे चार पैर नज़र आए। वह गुस्से से आग बबूला हो गई। उसने क्रिकेट बैट उठाया और बिस्तर पर कूद पड़ी। जबरदस्त पिटाई करने के बाद जब वह खुशी मन से रसोई में जा रही थी तभी अचानक उसकी नज़र पति पर पड़ी। उसका पति बाथरूम से नहाकर निकल रहा था। पति ने पत्नी को देखकर मुस्कुराते हुए कहा: अच्छा हुआ तुम आ गई। तुम्हारे मम्मी-पापा आ गए हैं। मैंने उन्हें अपने कमरे में सुला दिया है।