बोलने वाला तोता


एक दुकानदार बोलने वाले तोते की खूबियां बताते हुए बोला: यदि आप इसका दाहिना पैर उठाएंगे तो यह स्वागतम कहेगा,यदि बायां पैर उठाएंगे तो यह फिर आईयेगा कहेगा। तभी एक आदमी ने पूछा: अगर मैं इसके दोनों पैर उठाऊं तो? 'तो मैं गिर जाऊंगा पागल' तोते ने तपाक से कहा।