suvichar sandesh share in your timeline make energy in mind
कर्म को स्वार्थ से परमार्थ की ओर ले जाना ही मुक्ति है। कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है।
कर्म को स्वार्थ से परमार्थ की ओर ले जाना ही मुक्ति है। कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है।
***************
suvichar
परमात्मा की देन की सीमा नहीं हो सकती। उनकी रक्षा में कभी क्षीणता नहीं आती।
-ऋग्वेद
More Suvichar sandesh in hindi
*************
suvichar by Napoleon
हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं तो उसे साकार भी कर सकते हैं।
- नेपोलियन हिल
******************
सुअवसरों की ओर कदम बढ़ाना ही सफलता की सीढ़ी चढऩे का उत्तम तरीका है।
-ऐन रैंड
******************
डॉ. राबर्ट सुविचार
उन सभी कारणों को भूल जाएं
कि कोई कार्य नहीं होगा आपको
केवल एक अच्छा कारण खोजना
है कि यह कार्य सफल होगा।
- डॉ. राबर्ट
******************
सुविचार केन्द्र
"ईस्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."
चाणक्य सूक्ति वाक्य