रोज
सुबह मिलते है इनसे , क्या हमको करना है ,
ये बतलाते है ।
ले के तस्वीरें इन्सानों की ,सही गलत का भेद हमें ,
ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से , कितना कुछ हमको ,
ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में , उनका सबका भविष्य ,
ये बनाते है ।
है रगं कई इस जीवन में ,रगों की दुनिया से पहचान ,
ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम , हम को हम से ही ,
ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची , ऐसा एहसास ,
ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल , जीवन का अर्थ हमें ,
ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें , राह भी बेहत्तर हमे ,
ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का , काम यही सब है इनका ,
ये शिक्षक कहलाते है ।
ये बतलाते है ।
ले के तस्वीरें इन्सानों की ,सही गलत का भेद हमें ,
ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से , कितना कुछ हमको ,
ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में , उनका सबका भविष्य ,
ये बनाते है ।
है रगं कई इस जीवन में ,रगों की दुनिया से पहचान ,
ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम , हम को हम से ही ,
ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची , ऐसा एहसास ,
ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल , जीवन का अर्थ हमें ,
ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें , राह भी बेहत्तर हमे ,
ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का , काम यही सब है इनका ,
ये शिक्षक कहलाते है ।