मास्टरजी और छात्र

मास्टरजी ने छात्रों से कहा कि कल गाय पर निबंध लिखकर ही आना। दूसरे दिन मास्टरजी ने पूछा कौन निबंध लिखकर नहीं आया है। बंता तुम बताओ निबंध लिखा? 
छात्र : नहीं लिख पाया मास्टरजी।

मास्टरजी (दहाड़ते हुए) : क्यों? और ये हाथ में प्लास्टर कैसे चढ़ गया?


छात्र : वह गाय नहीं सांड निकला और उसने मुझे जोर की दुलत्ती मार दी।