मास्टरजी और छात्र

मास्टरजी ने छात्रों से कहा कि कल गाय पर निबंध लिखकर ही आना। दूसरे दिन मास्टरजी ने पूछा कौन निबंध लिखकर नहीं आया है। बंता तुम बताओ निबंध लिखा? 
छात्र : नहीं लिख पाया मास्टरजी।

मास्टरजी (दहाड़ते हुए) : क्यों? और ये हाथ में प्लास्टर कैसे चढ़ गया?


छात्र : वह गाय नहीं सांड निकला और उसने मुझे जोर की दुलत्ती मार दी।

Related Posts:

  • SMS IN HINDI एक रेस्टारेंट के मैनेजर से एक ग्राहक ने शिकायत की तुम्हारे यहाँ के नौकर बड़े बदतमीज हैं बार बार आवाज देकर बुलाने पर भी नहीं आते हैं। रेस्टारेंट के मैनेजर ने ग्राहक से खेद प्रगट करते हुए नौकरों को उसके सामने इन शब्दों में… Read More
  • lovers funny jokes प्रेमिका: कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये और मेरा दिल जोर-जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो! प्रेमी: भाग तेरा भाई आ रहा है! … Read More
  • संता का रोना और बंता की सलाह संता का रोना और बंता की सलाह संता की गर्लफ्रैंड उसे छोड़कर चली गई... बेचारा रो-रोक गीत गा रहा था- जग सूना-सूना लागे....जग सूना सूना लागे बंता आया और बोलाः अरे रो काहे को रहा है...जग में पानी भर ले..भरा-भरा लगने लगेगा...… Read More
  • मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती? बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिएमम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आ… Read More
  • Funny चुटकुले एक दिन गोलू अपने स्कूल के बाहर टहल रहा था तभी स्कूल के चपरासी ने उसे रोका और पूछ लिया स्कूल क्यों नहीं आते आजकल  गोलूः मेरे बाप ने कहा है कि बार-बार किसी जगह जाने से अपनी इज्जत कम हो जाती है। … Read More