तीन गप्पी

तीन गप्पे मार रहे थे, पहला बोला ,'हमारे यहां तो इतनी सर्दी होती है कि लोग चार-चार स्वेटर पहन कर निकलते हैं। दूसरा बोला ,हमारे यहां तो इतनी सर्दी होती है कि लोग घर से भी नहीं निकलते। तीसरे गप्पी ने कहा ,और हमारे यहां तो सर्दी के कारण गाय भी दूध के बदले आइसक्रीम देती है।