होशियार कुत्ता!

एक आदमी अपने दोस्त से मिलने उसके घर गया, वह दरवाजे से जैसे ही अन्दर बड़ा वह यह देखकर हैरान हो गया कि उसका दोस्त अपने कुत्ते के साथ चैस खेल रहा है!
वह उन दोनों को बड़ी हैरानी के साथ एकटक देखता रहा!
वह यह कहता हुआ आगे बड़ा कि मुझे अपनी आँखों पर यकीन नही हो रहा है कि तुम्हारा कुत्ता इतना होशियार है कि यह चैस भी खेलता है, मैंने आज तक किसी कुत्ते को चैस खेलते हुए नही देखा!
उसके दोस्त ने कहा कुत्ता और होशियार ...कभी नही ....तुम्हें पता है मैंने इसे पांच में से तीन गेम्स में हरा दिया है!

Related Posts:

  • प्यार और भूकंप लड़काः सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा... आसमां ये हाय, क्यूं पिघलने लगा... मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी... धड़का ये दिल साँस थमने लगी क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है?? लड़कीः अबे बेवकूफ़...ये प्यार नही......भूकंप है.........भाग… Read More
  • बुरा सपना ? कैसेपति, पत्नीसे- कल रात मैंने एक बहुत बुरा सपना देखा। मैंने देखा कि मैं सुंदरलड़कियों के झुँड में मौजूद हूँ। पत्नी- तो यह सपना बुरा कैसे हुआ? पतिबोला- क्योंकि सपने में मैं खुद भी तो एक लड़की ही था।… Read More
  • संता और मुर्गी Read More
  • बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का बूढ़ी औरत की कोल्ड ड्रिंक और लड़का एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती...और फिर कैन वहीं रख देती। पास बैठा लड़का यह देखकर खीज गया...उसने कैन उठाई और एक बार मे… Read More
  • एक रात पत्नी शॉपिंग करके घर.................एक रात पत्नी शॉपिंग करके घर आई। बेडरूम में जाकर देखा तो रजा़ई में उसे चार पैर नज़र आए। वह गुस्से से आग बबूला हो गई। उसने क्रिकेट बैट उठायाऔर बिस्तर पर कूद पड़ी।जबरदस्त पिटाई करने के बाद जब वह खुशी मन से रसोई  में जा… Read More