संता और संता की सास

चार आदमी बंता की सास को पीट रहे थे। बंता चुपचाप सामने खड़ा देख रहा था। उसे इस तरह खड़ा देखकर संता से नहीं रहा गया।

वह बंता से बोला – क्या तुम मदद के लिए नहीं जाओगे?


संता बोला – नहीं, चार आदमी काफी हैं।