संता एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये दुआ मांगता रहा!
एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले!
Related Posts:
इंटरनेटरमन- हर छात्र के लिए आज कीतारीख में इंटरनेट कई मायनों में उपयोगी और महत्वपूर्ण है! नमन- जैसे? रमन- …जैसेहमें कई जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से मिल जाती है। नमन- औरआजकल तो लीक होने के बाद पेपर भी ई-मेल पर आ जातेहैं।…Read More
दर्द ए दास्ताडॉक्टर ने रमन के सिर परड्रेसिंग करने के बाद पट्टी बाँध दी और पूछा कि चोटकैसे लगी है? रमन- छोड़ो डॉक्टर! लंबी कहानीहै। डॉक्टर- फिर भी सुनना चाहता हूँ। रमन- बात यह है किपिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार…Read More
व्यापार और तारएक युवक बड़ा निराश दिखाई देताथा। एक मित्र के पूछने पर उसने बताया- ‘मैं व्यापारके सिलसिले में बाहर गया तो परसों सवेरे मैंने अपनी पत्नी को तार दियाकि मैं कल रात घर आ जाऊँगा और जब मैं लौटा तो देखा कि पत्नी के बिस्तर पर एकपड़ोसी …Read More
ब्यूटी क्लिनिकपत्नी- तुम तो कह रहे थे कि इसब्यूटी क्लिनिक में तुम्हें नौकरी मिल गई है। फिर तुम बाहर खड़े क्या कररहे हो? पति-यहाँ बाहर खड़ा रहना, भीतर जाने वालीनारियों की उपेक्षा करना, जब श्रृंगार कराकर बाहर निकलेतो सीटी बजाना, यही तोमेरी न…Read More
शाराब और गधामॉडर्न पत्नी की शराब की लत सेपरेशान एक पति उसे समझाने के इरादे से बोला- मान लोएक ड्रम में शराब और दूसरे में पानी भरकर रख दिया जाए और फिर किसी गधे कोबुलाकर उससे पीने को कहा जाए तो वह दोनों में से क्या पिएगा? पत्नी नेकहा- वह पा…Read More