मम्मी पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती?


बेचारे गोलू का कोई भाई नहीं था...वो अकेला बोर हो जाता था एक दिन गोलू अपनी मम्मी से इस बारे में बात करने लगा

गोलूः मुझे भी छोटा भाई चाहिए
मम्मीः तुम्हारे पापा बाहर गए हैं...वो आएंगे तो हम इस बारे में बात करेंगे
गोलूः तुम पापा को सरप्राइज क्यों नहीं देती?