एक पुस्तक व्यापारी

एक पुस्तक व्यापारी कुछकिताबें खरीदने हेतु एक सप्ताह के लिए लखनऊ गया। उसे लखनऊ में  लड्की  मिल गई और उसका दिल वहीं रह गया। जब कई दिन फालतू लग गए तो उसने अपनी पत्नी कोतार दिया- अभीखरीददारी जारी है अगले सप्ताह aaआउंग  पत्नीपति को जानती थी। वह तुरंत समझ गई। उसने वापसी में तार भेजा- तुरंत लौट आओयदि कलशाम तक वापसी नहीं हुई तो वही बेचना शुरू कर दूँगी जो तुम खरीद रहे हो।