पत्नी और संन्यास


अपनी पत्नी के चिड़चिड़ेऔर गुस्सैल स्वभाव से परेशान रमन एक बार किसी महात्मा के दर्शन के लिएऔर महात्मा से पूछा- महाराज, कोईऐसा उपाय बताइए जिससेमेरी प‍त्नी हर बात में क्लेश और अपना चिड़चिड़ापन छोड़ दें। महात्मा नेबड़े इत्मीनान से जवाब दिया- बेटे! अगर इसका उपाय मुझे पता होता तो मैं संन्यासही क्यों लेता।

Related Posts:

  • व्यापार और तारएक युवक बड़ा निराश दिखाई देताथा। एक मित्र के पूछने पर उसने बताया- ‘मैं व्यापारके सिलसिले में बाहर गया तो परसों सवेरे मैंने अपनी पत्नी को तार दियाकि मैं कल रात घर आ जाऊँगा और जब मैं लौटा तो देखा कि पत्नी के बिस्तर पर एकपड़ोसी … Read More
  • फ्लर्ट ?अपने प्रेमी की शिकायतकरते हुए शीला ने गीता से कहा- यह रमन का बच्चा आजकल मुझसे फ्लर्ट कर रहा है।गीता- क्यों क्या किया रमन ने? शीला-कल शाम जब मैं एकरेस्त्राँ में उससे मिलने गई तो वह बहुत देर बाद आया। कारण पूछने पर कहनेलगा- अरे,… Read More
  • हार और जीत् जुआप्रेमिका (प्रेमी से)- नरेश, आप जुआमत खेला करो, जुएँमें अगर आदमी एक दिन जीतताहै तो दूसरे दिन हारता भी है। नरेश- तो ठीक है! तुम्हें घबराने की कोईजरूर‍त नहीं। आज से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूँगा!… Read More
  • शाराब और गधामॉडर्न पत्नी की शराब की लत सेपरेशान एक पति उसे समझाने के इरादे से बोला- मान लोएक ड्रम में शराब और दूसरे में पानी भरकर रख दिया जाए और फिर किसी गधे कोबुलाकर उससे पीने को कहा जाए तो वह दोनों में से क्या पिएगा? पत्नी नेकहा- वह पा… Read More
  • दर्द ए दास्ताडॉक्टर ने रमन के सिर परड्रेसिंग करने के बाद पट्टी बाँध दी और पूछा कि चोटकैसे लगी है? रमन- छोड़ो डॉक्टर! लंबी कहानीहै। डॉक्टर- फिर भी सुनना चाहता हूँ। रमन- बात यह है किपिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार… Read More