मलिका शेरावत और tiffin box

मलिका शेरावत को airport custom पर check कराते हुए पूछा गया: मैडम इसtiffin box में क्या हैमलिका शेरावत : umm...umm तंग मत करो इसमें मेरे कपडे़ हैं।

Related Posts:

  • रीमा का ठाठ-बाटएक बार रीमा बन-ठनकरपिक्चर देखने जा रही थी। तभी एक सहेली मिल गई। रीमा का ठाठ-बाट देखकर बोली- ‘अ…हा…आ हाथों में हीरों कीचूड़ियाँ, कानोंमें हीरे केटॉप्स, गलेमें हीरों का हार, यहबनारसी साड़ी क्यों, क्यातुम्हारे पति नेनौकरी कर ली … Read More
  • हा हा ये आवाज क्योएक घर से पति-पत्नी के हँसने कीकुछ ज्यादा ही आवाजें आती रहती थीं। मोहल्ले के कई लोग एकत्र होकर उनके यहाँ खुशहाली का राज जानने को पहुँचे। मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुएपति बोला- बहुत सरल है, हमारे यहाँ मेरी बीबी बेल… Read More
  • सचिन की सेंचुरीअफरीदी (शोएब से)- हम सचिन कोसेंचुरी नहीं बनाने देंगे। शोएब- मगर हम उसे रोकेंगेकैसे? वो तोफॉर्म में है। अफरीदी- हम सौ के अंदर ही ऑल आउट हो जाएँगे।… Read More
  • वादापत्नी ने उलाहना देते हुएपति से कहा- ‘क्योंजी, आप तोविवाह से पहले कहा करतेथे कि तुम्हारी छोटी से छोटी इच्छा पूरी करूँगा।’ पति- ‘हाँ, पर अबतक राहदेख रहा हूँ कि तुम्हारी कौन-सी इच्छा इतनी छोटी है, जिसे मैं पूरी कर सकूँगा।’… Read More
  • कैलाश के बुरे दिनचमन (अपने दोस्त से)- कैलाश केबुरे दिन आ गए। दोस्त- क्यों? क्या हुआ? – चमन-अरे! कुछ नहीं यार..। वो मेरी बीवी के साथ भाग गया।… Read More