Showing posts with label हिंदी शायरी. Show all posts
Showing posts with label हिंदी शायरी. Show all posts

शायरी और प्यार



जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

Shayari in hindi 101

चाहत है की रब मिला मिला दे उनसे, ये आर्जू है की डोर बंधी रहे उनसे , बस 1 बात की उम्मीद है उनसे, दिल से दूर ना करे वो हमे, अगर हम दूर भी रहे उनसे।

hindi shayari 101

जवानी को जिंदगी का निखार कह्ते है पथजड को जिंदगी का मझधार कह्ते है, अजीब चलन है दूनियां का यारो, एक धोखा जिसे हम प्यार कहते है।

हिंदी shayari

जाने किस बात की सजा देते हो मेरी हस्ती हुई आंखो को रुला देते हो, एक मुद्दत से खबर नही आपकी क्या इसी को आप प्यार कहते हो।

Hindi Shayari v

कुछ अपनी कहो कुछ मेरी सुनो क्या
 दिल का लगान भूल गये रोने की
 आदत कुछ ऐसी पडी की हंस
ने का जमाना भुल गये।

Shayari in hindi 1

चांद को कभी ना अकेला पाओगे आगोश मे सितारे
मिल ही जायेंगे ,कभी तनहा हो तो आंखे बंद करना
अनजाने चहरो मे भी हमे अपने पास पाओगें।

Shayari v

शायद की उसे अब मेरी कदर नही, 
सफर मे मेरे भी कभी हमसफर थे 
वो अब सफर है मगर वो हमसफर नहीं